पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 1463 नए मामले सामने आए हैं और 60 लोगों की मौत

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 1463 नए मामले सामने आए हैं और 60 लोगों की मौत हो गई है। देश में कुल मरीजों की संख्या 28,380 हो गई है। इनमें 21,132 सक्रिय मरीज हैं और 6362 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं मृतकों का आंकड़ा 886 हो चुका है।
वहीं कोविड19 इंडिया डॉट ऑर्गेनाइजेशन के मुताबिक देश में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 29,451 हो चुकी है। इनमें से 21,375 एक्टिव मरीज हैं और 7137 मरीज रिकवर हो चुके हैं। देश में कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 939 हो गया है। महाराष्ट्र देश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है, जहां कोरोना मरीजों की कुल संख्या 8,590 हो चुकी है। 
महाराष्ट्र के औरंगाबाद में सोमवार को कोरोना वायरस के 29 नये मामले सामने आये और एक व्यक्ति की मौत हुई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। नए मामले सामने आने के बाद मराठवाडा क्षेत्र के इस सबसे बड़े शहर में संक्रमित लोगों की संख्या 82 पहुंच गई है। एएमसी स्वास्थ्य अधिकारी डॉ नीता पाडलकर ने कहा, ‘‘28 लोगों को नगर निगम के पृथक केन्द्र में भर्ती कराया गया है जबकि एक अन्य को सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’’
स्वास्थ्य मंत्रालय के ब्रीफिंग में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा, हमें गलत सूचना और दहशत फैलाने से बचना चाहिए। किसी समुदाय या क्षेत्र पर COVID19 के प्रसार का लेबल नहीं लगाना चाहिए। विशेष रूप से, स्वास्थ्य देखभाल और स्वच्छता कार्यकर्ता या पुलिस को लक्ष्य नहीं बनाना चाहिए, क्योंकि वे आपकी मदद करने के लिए हैं।